Friday, October 5, 2007

चाँद तनहा है अासमां तनहा

chaaNd tanhaa hai aasmaaN tanhaa

चाँद तनहा है आसमां तनहा
दिल मिला है कहाँ कहाँ तनहा

बुझ गयी आस छुप गया तारा
थर-थराता रहा धुँआ तनहा

ज़िन्दगी क्या इसी को कहते हैं
जिस्म तनहा है और जाँ तनहा

हम-सफर कोइ गर मिले भी कहीं
दोनों चलते रहे तनहा तनहा

जलती बुझती सी रौशनी के परे
सिमटा सिमटा सा एक मकान तनहा

राह देखा करेगा सदियों तक
छोड़ जायेंगे ये जहाँ तनहा

मीना कुमारी

No comments: